Explore

Search

November 12, 2025 11:42 pm

बेलाही में शादी समारोह में हुई मारपीट में दो लोग घायल एक डीएमसीएच रेफर

बेलाही में शादी समारोह में हुई मारपीट में दो लोग घायल एक डीएमसीएच रेफर

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के बेलाही में एक शादी समारोह में जमकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गया जिसे परिजनों ने इलाज करवाने किए सिंघिया पीएचसी में एडमिट करवाया है उक्त घायल व्यक्ति का पहचान बेलाही ग्राम के मो अब्दुलघनी के पुत्री नासीन खातून और बासुदेवा के मो इजाजुल के रूप में किया गया है डॉक्टर राकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद नासिन खातून को गंभीर स्थिति रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया है ।मारपीट के घटना के बारे में बताया गया की नाशीन खातून के बड़ी बहन की शादी में हंसी मजाक करने के बातों को लेकर मारपीट किया गया था जिसमें मामा भांजी घायल हो गई

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!