बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर सिंघिया में वाहन पकड़ने की कारवाई तेज
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर और रोसड़ा विधान सभा में चुनाव को लेकर सिंघिया प्रखंड के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मो सोहराब आलम ने सिंघिया रोसड़ा मुख्य सड़क मार्ग एसएच 88 पर कोल्हुआघाट में सघन रूप से वाहन पकड़ने में जुट गए है उन्होंने ने बताया कि चुनाव संपन्न करवाने वास्ते कई वाहन को जप्त कर सीजर लिस्ट चिपका दिया गया है और उक्त वाहन चालक को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में 2नवंबर को सिंघिया प्रखंड मुख्यालय में गाड़ी को जमा कर दे।मौके पर उनके स्वच्छता कर्मी मौजूद थे
Author: K k sanjay
Post Views: 401






Total Users : 10034351
Views Today : 43