इवीएम कमिशनिंग व डिस्पैच सेंटर का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण, स-समय डिस्पैच सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
* निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश — अंधेरा होने से पहले सभी पोलिंग पार्टियां बूथ तक पहुंचें, तैयारियों पर जताई संतुष्टि।
समस्तीपुर, : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में तैयारी अब अंतिम चरण में है। इसी क्रम में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधीकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने रोसड़ा स्थित यू.आर. कॉलेज परिसर में बनाए गए इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कमिशनिंग कार्य की प्रगति, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग पार्टी वितरण स्थल, वाहन कोषांग की व्यवस्था एवं लॉजिस्टिक प्रबंधन का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि—
“सभी तैयारियाँ निर्धारित मानक के अनुसार और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूरी की जाएं। प्रत्येक कर्मी को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। डिस्पैच का कार्य समय पर पूरा हो ताकि अंधेरा होने से पहले सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से अपने-अपने बूथ पर पहुंच जाएं।”
जिलाधिकारी ने बताया कि रोसड़ा यू.आर. कॉलेज से दो विधानसभा क्षेत्रों के लिए इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच की प्रक्रिया संपन्न होगी। उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तैनाती चरणबद्ध तरीके से की जा रही है, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध रूप से संपन्न हो।
मौके पर अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, रोसड़ा अनुमंडल पदाधिकारी संदीप कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा, अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मी मौजूद रहे।






Total Users : 10034349
Views Today : 14