Explore

Search

November 7, 2025 6:32 am

डीएम-एसपी ने समस्तीपुर कॉलेज स्थित इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने समस्तीपुर कॉलेज स्थित इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, बोले—“अंधेरा होने से पहले बूथ तक पहुंचे सभी पोलिंग पार्टियां”

* व्यवस्था को लेकर डीएम ने की समीक्षा, तैयारियों पर जताई संतुष्टि दिए सख्त निर्देश

समस्तीपुर, 12 अक्टूबर : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर निर्वाचन कार्यों की गति और शुचिता को परखने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने रविवार को समस्तीपुर कॉलेज परिसर में बनाए गए इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच सेंटर का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कमिशनिंग कार्य की प्रगति, स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था, पोलिंग पार्टी वितरण स्थल, वाहन कोषांग और लॉजिस्टिक प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियाँ निर्धारित मानक एवं सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप हों। उन्होनें स्पष्ट कहा “सभी पोलिंग पार्टियों को अंधेरा होने से पहले बूथ तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव कार्य से जुड़े प्रत्येक कर्मी को सुविधा एवं सुरक्षा मिले, यही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।” उन्होंने बताया कि समस्तीपुर कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से तीन विधानसभा क्षेत्र—131 कल्याणपुर, 132 वारिसनगर और 133 समस्तीपुर—के लिए इवीएम कमिशनिंग एवं डिस्पैच का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निर्भीक मतदान संपन्न कराने के लिए तत्पर रहने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की तैनाती चरणबद्ध तरीके से की जा रही है ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। कहा—“प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है। हमारा लक्ष्य है कि मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।” निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ संजय कुमार पाण्डेय, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी कर्मी उपस्थित रहे। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने तैयारियों पर संतोष जताया और दलसिंहसराय स्थिति इवीएम डिस्पैच सेंटर की ओर रवाना हो गए।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!