Explore

Search

November 18, 2025 7:19 am

बिहार में महिला दरोगा ने बेल दिलाने के नाम पर मांगे महंगे कपड़े, एसपी ने किया सस्पेंड

बिहार में महिला दरोगा ने बेल दिलाने के नाम पर मांगे महंगे कपड़े, एसपी ने किया सस्पेंड

मोतिहारी: आपने रिश्वत के रूप में रुपए की डिमांड तो सुनी होगी, लेकिन पूर्वी चंपारण के पीपरा थाना की महिला दरोगा आभा कुमारी ने बेल दिलाने की एवज में परिवादी से रिश्वत के रूप में महंगे कपड़े की मांग की है. मामला सामने आने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने महिला दरोगा को निलंबित कर दिया है.

बेल दिलाने के लिए सौदेबाजी: मिली जानकारी के अनुसार परिवादी का किसी मामले को लेकर केस चल रहा था. जिससे उसे जमानत चाहिए थी. ऐसे में उसने महिला दरोगा आभा कुमारी से संपर्क किया और जमानत दिलाने की बात कही.

रिश्वत के रूप में मांगे महंगे कपड़े और कैश: महिला दरोगा आभा कुमारी ने परिवादी से केस में बेल दिलाने के नाम पर महंगे कपड़े और कैश की डिमांड की. इसी बीच परिवादी ने आभा कुमारी की सारी बातें मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली. ऑडियो में महिला दरोगा की आवाज साफ सुनाई दे रही है.

महिला दरोगा सस्पेंड: उसके बाद परिवादी ने एसपी स्वर्ण प्रभात के व्हाट्सएप पर रिकॉर्ड किए गए ऑडियो को भेज कर न्याय की गुहार लगाई. जिसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की. जिसमें महिला दरोगा पर रिश्वत मांगने का आरोप सही साबित हुआ. इसके बाद तुरंत महिला दरोगा को सस्पेंड करने की कार्रवाई की गई.
परिवादी द्वारा शिकायत व्हाट्सएप पर भेजी गई थी. मामले की जांच की गई और आरोप सही पाये गए. महिला दरोगा आशा कुमारी को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. वादी की पहचान गुप्त रखने हेतु ऑडियो साझा नहीं किया जा रहा है. भ्रष्ट पदाधिकारियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी”. -स्वर्ण प्रभात, एसपी

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!