रोसड़ा के विधायक बीरेंद्र कुमार ने डिग्री कॉलेज स्वीकृति की मांग किया
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड स्थित केजी एकेडमी सिंघिया के प्रांगन में रोसड़ा के विधायक बीरेंद्र कुमार ने डिग्री कॉलेज स्वीकृत की मांग बिहार विधानसभा के प्रभारी सचिव से मांग किया है कि यहां पर जमीन पर्याप्त है यदि यहां डिग्री कॉलेज खुल जाता है तो यहां के बच्चों को खासकर लड़की लोगो को बहुत सहूलियत होगी चुकी लड़की लोगो को बहुत दूर डिग्री की पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है तथा खासकर गरीब परिवार के लोगों को बच्ची को डिग्री की पढ़ाई से बंचित रहना पड़ जाता है इस मांग को खासकर शिक्षित युवा लोग भी बहुत दिनों से मांग कर रहा था कि सिंघिया में एक डिग्री कॉलेज की मान्यता दिया जाय
Author: K k sanjay
Post Views: 675






Total Users : 10037861
Views Today : 30