Explore

Search

November 7, 2025 6:40 am

छात्र-युवा संघर्ष यात्रा 12 फरवरी को 2 बजे पहुंचेगी ताजपुर गांधी चौक, होगा सभा – सुरेंद्र*

*छात्र-युवा संघर्ष यात्रा 12 फरवरी को 2 बजे पहुंचेगी ताजपुर गांधी चौक, होगा सभा – सुरेंद्र*

समस्तीपुर। ताजपुर प्रखण्ड अन्तर्गत मोतीपुर के सभी चार टोले से एक सौ से अधिक ग्रामीण 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा माले द्वारा आयोजित बदलो बिहार महाजुटान में भाग लेंगे। बढ़ते सड़क हादसा के खिलाफ भाकपा माले ताजपुर बाजार क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने को अभियान चलाएगी। आवास सूची, दाखिल-खारिज, एलपीसी में घूसखोरी के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी। उक्त आशय का निर्णय मंगलवार को भाकपा माले मोतीपुर लोकल कमिटी की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता लोकल कमिटी सचिव राजदेव प्रसाद सिंह ने की। पर्यवेक्षण प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने की। बैठक में शंकर महतो, कैलाश सिंह, ललन दास, मोतीलाल सिंह, जवाहर सिंह, विन्देश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह, संजू देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, सांझा देवी, गायत्री देवी, कविता देवी, चंपा देवी, रामबाबू सिंह, आदर्श कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। मौके पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि दूसरे संपन्न राज्यों में राज्य सरकार दर्जनों कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों की जीवन-यापन, वेशभूषा, रहन-सहन, शिक्षा-चिकित्सा आदि का स्तर ऊंचा करने में लगी है जिसकी बिहार में सिर्फ कहने को विकास और सुशासन की सरकार है। माले नेता ने पीडीएस के गेहूं-चावल के साथ दाल, तेल, चीनी देने, वृद्धावस्था, मोसमाती दिव्यांग पेंशन 3 हजार रूपए करने, झारखंड की तरह सभी परिवारों को 2 सौ यूनिट बिजली फ्री देने, सभी गरीबों को मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का 2-2 लाख रूपये देने, सभी भूमिहीन को वासभूमि एवं आवास देने, सभी महिलाओं को 3 हजार रूपए प्रतिमाह देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, आशा, रसोईया, सेविका – सहायिका, विद्यालय प्रहरी, ममता, कुरियर, जीविका, सफाईकर्मी समेत सभी स्कीम वर्करों को राज्य कर्मी का दर्जा एवं 25 हजार रुपए वेतन देने की मांग की। 12 फरवरी को 2 बजे दिन में छात्र-युवा संघर्ष यात्रा के ताजपुर गांधी चौक पहुंचने पर सभा करने, 22 फरवरी को पदयात्रा करने, 2 मार्च की रैली की सफलता को लेकर पदयात्रा निकालने, संघर्ष कोष इकट्ठा करने समेत कई अन्य निर्णय लिया गया।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!