Explore

Search

November 18, 2025 6:53 am

महाकुंभ जा रही बस में मची चीख पुकार, लाइन की चपेट में आने से 7 लोग झुलसे

महाकुंभ जा रही बस में मची चीख पुकार, लाइन की चपेट में आने से 7 लोग झुलसे

आगरा के थाना मनसुखपुरा क्षेत्र के गांव गढ़कापुरा में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां महाकुंभ जा रही एक बस में करंट फैल गया. घटना उस समय हुई जब गांव से श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना हो रहे थे. बस जैसे ही हाईटेंशन लाइन के नीचे से गुजरी, बिजली का करंट पूरे वाहन में फैल गया.

बस में सवार थे 50 यात्री
बस में करीब 50 यात्री सवार थे. ऊपर की लाइन की चपेट में आने से बस चालक और 6 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सीटों पर बैठे यात्रियों की जान तो बच गई, लेकिन खड़े यात्री और चालक करंट का शिकार हो गए.

घायल हायर सेंटर रेफर किये गए
गांव के लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए बस को हाईटेंशन लाइन के नीचे से हटाया. घायलों को नजदीकी सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) ले जाया गया. वहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि क्षेत्रीय लोग समय पर बस को लाइन से अलग न करते, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी. इस हादसे ने प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!