Explore

Search

November 13, 2025 12:02 am

रोसड़ा में एक दलित को हत्या करने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

रोसड़ा में एक दलित को हत्या करने पर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

 

बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के भिरहा पूरब के शाहपुर में बदमाशों के हमले का शिकार हुए एक दलित व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ मृतक थाना क्षेत्र के कोलहट्टा ग्राम के सुधीर पासवान का पुत्र सूरज कुमार बताया गया है। गुरुवार दोपहर शव के भिरहा पूरब पहुंचते ही लोगों ने बबाल काटना शुरू कर दिया
शव लेकर आए एम्बुलेंस को लोगो ने भावा दास स्थान के समीप SH 88सड़क पर ही रोक कर सड़क जाम कर दिया हालांकि इस बीच पुलिस मामले को शांत कराने का पहल करती रही, पर लोग उनकी एक भी बात सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र लोग आरोपियों की गिरफ्तारी करने व मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे। करीब 6 घंटे बाद जामस्थल पर एसडीओ आकाश चौधरी, एसडीपीओ सोनल कुमारी, बोडीओ राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे।एसडीओ व एसडीपीओ ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों की पहल पर उग्र लोगों से बात की। एसडीओ एसडीपीओ ने एक सप्ताह के अंदर अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी करने बात बताया तब लोगो ने जाम तोड़ा तथा शाम 7 बजे उक्त पथ पर यातायात सुचारू रूप से बहाल हो सका।

बताया गया कि 20 मार्च की शाम भिरहा पूरब के शाहपुर में बाइक सवार चार बदमाशों ने साईकिल से घर लौट रहे 16 वर्षीय सूरज को पुराने विवाद को लेकर पेट में चाकू मार दी थी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका ईलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में जारी था। इस मामले में सुरज के दादा ने थानों में चार नामजद आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें एक आरोपी को तो ग्रामीणों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था और अन्य अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गई थी

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!