Explore

Search

November 12, 2025 10:16 pm

जिला सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षी हाट हेतु समाहरणालय में बैठक आयोजित किया गया

जिला सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षी हाट हेतु समाहरणालय में बैठक आयोजित किया गया

समस्तीपुर  समाहरणालय स्थित जिलाधिकारी  के कक्ष में “जिला सम्पूर्णता सम्मान समारोह एवं आकांक्षी हाट” के आयोजन की रूपरेखा तय करने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा किया गया !

नीति आयोग के द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत जिला में हसनपुर और खानपुर प्रखंड शामिल है ! गत वर्ष जुलाई से सितंबर तक तीन माह में छह सूचकांकों की लक्षित संतृप्ति हेतु आयोजित संपूर्णता अभियान अंतर्गत दोनों प्रखंड के पांच सूचकांक में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त किया! जिसके लिए संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है साथ ही नीति आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में आकांक्षा हाट का भी आयोजन किया जाएगा! बैठक में डीडीसी ,जिला योजना पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस,जिला कृषि पदाधिकारी,जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, कृषि विभाग, बैंक प्रतिनिधिगण, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि, तथा अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि दिनांक 4 अगस्त 2025 को पटेल मैदान, समस्तीपुर में जिला सम्पूर्णता सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आकांक्षी प्रखंड खानपुर एवं हसनपुर के फ्रंटलाइन वर्कर्स /कर्मी और पदाधिकारी को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिला स्तर पर सम्मान प्रदान किया जाएगा।

साथ ही जिले के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जीविका, योजना, बैंकिंग एवं महिला बाल विकास विभाग को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान “आकांक्षी हाट” का आयोजन भी किया जाएगा, जिसका उद्देश्य ‘लोकल फॉर वोकल’ के सिद्धांत को बढ़ावा देना है। इस हाट में ग्रामीण उद्यमियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, एवं स्थानीय स्टार्टअप्स को अपने उत्पादों की प्रदर्शनी एवं विक्रय का अवसर दिया जाएगा।

यह आयोजन केवल एक समारोह नहीं, बल्कि जिले में सुशासन, जनभागीदारी और नवाचार को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक ठोस कदम होगा। कार्यक्रम में स्थानीय सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, स्थानीय कारीगर/विशिष्ट उत्पाद एवं उत्पादक की भागीदारी और जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे यह एक समावेशी एवं प्रेरणादायक आयोजन बन सके।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!