सिंघिया के राजद के 4 सदस्य शिष्टमंडल ने बीडीओ से किया शिकायत
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के राजद के प्रखंड अध्यक्ष रामानंद पासवान के अध्यक्षता में 4 सदस्यीये शिष्टमंडल ने सिंघिया प्रखंड में जल नल की पानी की समस्या और कचरा उठाव की समस्या को लेकर सिंघिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक रंजन से शिकायत किया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए पानी की किल्लत की समस्या को ठीक किया किया जाय और कचरा साफ सफाई पर भी ध्यान दिया जाय।उक्त टीम में ब्रजेश कुमार उर्फ गुडु यादव उप मुखिया अमरजीत यादव रजनीश कुमार यादव शामिल थे
Author: K k sanjay
Post Views: 857






Total Users : 10034349
Views Today : 18