Explore

Search

November 18, 2025 6:32 am

डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई

डीएम की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई

 

जिलाधिकारी समस्तीपुर के रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में आगामी 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई ।बैठक में सर्वप्रथम पूर्व के वर्षों में की गई तैयारी की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी चौक चौराहा पर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण कार्यक्रम किया जाए, इसके लिए नगर आयुक्त को नोडल पदाधिकारी बनाया गया तथा निर्देश दिया गया की सभी महापुरुषों की मूर्तियों को चिन्हित करते हुए विभिन्न पदाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नामित करते हुए माल्यार्पण कार्यक्रम कराया जाए। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम स्थल पटेल मैदान में 9:00 बजे पूर्वाह्न में कार्यक्रम निर्धारित है उसके लिए ससमय बैरिकेडिंग ,मंच निर्माण, विभिन्न अतिथियों के बैठने की व्यवस्था, मीडिया एवं प्रेस के लोगों के बैठने की व्यवस्था तथा वाहनों के पार्किंग इत्यादि की व्यवस्था हेतु अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर ,नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समस्तीपुर को निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया मुख्य कार्यक्रम स्थल पर ध्वजारोहण के पश्चात समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं तत्पश्चात सभी कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए महादलि टोलों में 12:00 बजे अपराह्न से पूर्व ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाए। ससमय आमंत्रण कार्ड तैयार कर उसे वितरण करने की जिम्मेदारी नजारत उप समाहर्ता को दी गई। इसके अलावा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा को  प्रभारी मंत्री- सह -ग्रामीण विकास मंत्री से अनुरोध कर कार्यक्रम के विषय में सम्मिलित होने हेतु उनसे सहमति प्राप्त करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया गया। कर्पूरी सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक निर्धारित करते हुए उसके निमित्त आवश्यक तैयारी हेतु जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया ।परेड की तैयारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक पुलिस लाइन ,एनसीसी के पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है तैयारी से संबंधित पुनः समीक्षात्मक बैठक दिनांक 11 अगस्त 2025 को रखने हेतु निर्देश दिया गया ।बैठक में उप विकास समस्तीपुर शैलजा पांडे , अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन  राजेश सिंह ,जिला पंचायती राज़ पदाधिकारी  विष्णु देव मंडल , नजारत उप समाहर्ता रजनीश कुमार राय सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!