Explore

Search

November 18, 2025 5:45 am

हसनपुर विधानसभा के जुझारू युवा भाजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान ने जनसुराज का दामन थामा*

*हसनपुर विधानसभा के जुझारू युवा भाजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान ने जनसुराज का दामन थामा*

समस्तीपुर। समस्तीपुर की ऐतिहासिक पावन धरती पर जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव सभा में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के दसको से जुड़े जुझारू युवा भाजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान ने शनिवार को जनसुराज का दामन थामा। मालुम हो कि भारतीय जनता पार्टी समस्तीपुर के सशक्त और उर्जावान जुझारू युवा भाजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान ने अपने सैकड़ो समर्थक शुभचिंतकों कार्यकर्त्ताओं के साथ जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के बिहार बदलाव सभा में जनसुराज में शमिल होकर सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर जनसुराज समस्तीपुर के जिला अध्यक्ष राज कपूर जी, समस्तीपुर शहर के उप महापौर राम बालक पासवान समेत दर्जनों जन सुराजी ने युवा नेता श्याम सुन्दर पासवान को जनसुराज परिवार में शामिल होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। जनसुराज में शामिल होने के बाद युवा नेता श्याम सुन्दर पासवान ने अपने राजनितिक एवं सामाजिक जीवन को भविष्य को लेकर जनसुराज के बिहार बदलाव मिशन के दिशा में प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं समेत प्रदेशवासियों से जुड़कर इस अभियान को सशक्त करने का आवाह्न किया।

 

 

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!