Explore

Search

November 18, 2025 6:59 am

BPSC शिक्षक ने 8वीं क्लास की छात्रा से की छेड़खानी

BPSC शिक्षक ने 8वीं क्लास की छात्रा से की छेड़खानी

बिहार के भागलपुर जिले में बीपीएससी टीचर पर आठवीं क्लास की छात्रा से स्कूल में छेड़खानी करने का आरोप लगा ग्रामीणों ने बंधक बना शिक्षक की जमकर पिटाई की है. लोगों ने शिक्षक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. यह मामला गोराडीह के गंगा करहरिया स्थित आदर्श मध्य विद्यालय की है. बताया जा रहा है कि शिक्षक स्कूल के बाथरूम में छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था, तभी दूसरे शिक्षक ने उसे ऐसा करते देख लिया और इसकी जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. शिक्षक को बंधक बनाकर उसकी पिटाई की. आरोपी शिक्षक तरुण कुमार ने मीडिया को बताया कि वह छात्रा से प्रेम करता है. उसके अभिभावकों से भी बात करना चाहा, लेकिन बात नहीं हो पाई.

वहीं, शिक्षक के इस हड़कत पर ग्रामीणों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां कोई मैरेज ब्यूरो खोला गया है, जो पसंद आ जाएगा शादी करा दिया जाएगा. शिक्षा की मंदिर में शिक्षक ने गलत हरकत की है. बता दें कि छात्रा के बैग से शिक्षक द्वारा दिया गया फोन भी मिला है. इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लिया है.इस मामले में डीएसपी ने बताया कि बच्ची और उसके परिवार की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. परिजन कोई आवेदन देंगे इसके बाद ही पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामले में स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर स्थिति से अवगत कराया. बीईओ ने वरीय अधिकारियों से कार्रवाई की अनुशंसा की है.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!