समस्तीपुर में किशोर की निर्मम हत्या, गला रेतकर शव पोखर के पास फेंका
समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक 14 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। खेदूंटांड़ पोखर के पास उसका लहूलुहान शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
मृतक शनिवार रात को क्रिकेट मैच देखने के लिए घर से निकला था, लेकिन रातभर घर नहीं लौटा। अगली सुबह जब ग्रामीणों ने उसका शव देखा, तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि किशोर की गला रेतकर हत्या की गई है।
परिजनों ने हत्या के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है।






Total Users : 10034348
Views Today : 2