Explore

Search

November 7, 2025 5:48 am

नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सदर थाना का अनुसंधान बैठक किया गया..

नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा सदर थाना का अनुसंधान बैठक किया गया..

नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दिनांक-15.10.2025 को सदर थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित सभी कांडो का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में सदर थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
समीक्षा के दौरान कांडों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट/कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए तथा आगामी बिहार विधान सभा चुनाव-2025 से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए:-
* CAPF बल के साथ समन्वय स्थापित कर फ्लैग मार्च एवं एरिया डोमिनेशन किया जाना तथा CAPF बल को क्षेत्र में भ्रमणशील रखना।
* कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश ।
* समीक्षा के क्रम में सभी अनुसंधानकर्ता को कांड दैनिक अद्यतन रखने एवं माह में निष्पादित होने वाले कांडो को भी चिन्हित कर निष्पादन हेतु अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश गए।
* थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई।
* सभी पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देश।
* कांड दैनिकी अद्यतन रखने का दिशा निर्देश।
* थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!