*बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल संचालन हेतु अर्द्धसैनिक बलों की कमांडर के साथ बैठक सम्पन्न*
दरभंगा 02 नवम्बर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के सुचारू एवं निष्पक्ष संचालन के उद्देश्य से आज प्रेक्षागृह, दरभंगा में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडर के साथ बैठक आयोजित हुई।
बैठक में दरभंगा जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित डिस्पैच सेंटरों की जानकारी साझा की गई तथा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा एवं लॉजिस्टिक व्यवस्था को लेकर विस्तृत निर्देश दिए गए।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता को अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र (EPIC) प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। किन्तु यदि किसी मतदाता के पास EPIC उपलब्ध नहीं है,तो वे निम्नलिखित में से कोई एक वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं —
आधार कार्ड,मनरेगा जॉब कार्ड,बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक,श्रम मंत्रालय की योजना के अन्तर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड / आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस,पैन कार्ड,एनपीआर के अन्तर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड,भारतीय पासपोर्ट,
फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज,केन्द्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र,सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी सरकारी पहचान पत्र,
यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जारी।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं अर्द्धसैनिक बलों के कमांडर को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि मतदान प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो सके।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी,सहायक समाहर्ता के परीक्षित आदि पदाधिकारी गण उपस्थित थे।






Total Users : 10034346
Views Today : 1306