Explore

Search

November 7, 2025 6:21 am

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कड़ी निर्देश

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी का कड़ी निर्देश—6 नवंबर को मतदान को लेकर तैयारियों की व्यापक समीक्षा
———————–
मुजफ्फरपुर, 15 अक्टूबर।

स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के 24 कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी के साथ-साथ सभी निर्वाची पदाधिकारी (RO) और सहायक निर्वाची पदाधिकारी (ARO) उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव की तैयारियों की कोषांगवार प्रगति की समीक्षा करना और आगामी मतदान दिवस की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना था।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि निर्वाचन कार्य प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है। अतः इससे जुड़े सभी अधिकारी और कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता और जिम्मेदारी से करें। उन्होंने सभी RO/ARO को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

17C फॉर्म एवं बेवकास्टिंग की तैयारी पर विशेष बल
——————–
जिलाधिकारी ने कहा कि 6 नवंबर को मतदान के दिन प्रत्येक पीठासीन पदाधिकारी अपने-अपने बूथ पर 17C प्रपत्र को पूर्ण रूप से सही भरने के बाद ही मतदान केंद्र छोड़ेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि 100 प्रतिशत बुथों पर सफल वेबकास्टिंग सुनिश्चित की जाए। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बिजली की निर्वाध आपूर्ति और अलग सॉकेट की व्यवस्था पहले से कर ली जाए ताकि वेबकास्टिंग में कोई व्यवधान न उत्पन्न हो।

उन्होंने यह भी कहा कि पीठासीन पदाधिकारी PRO एप पर मतदान के दिन VTR (Voter Turnout Report) सहित सभी विवरण जैसे मॉक पोल, मतदान प्रारंभ समय और पोलिंग पार्टी के आगमन की स्थिति को रियल टाइम में अपलोड करेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

PRO एप की हुई सफल फील्ड टेस्टिंग
——————–
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा PRO एप की सफल फील्ड टेस्टिंग की गई। इस दौरान RO/ARO ने स्वयं फील्ड मॉनिटरिंग की। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी 24 अक्टूबर को पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा भी इस ऐप की टेस्टिंग की जाएगी। इस ऐप के माध्यम से पीठासीन पदाधिकारी मतदान के दिन VTR , माक पोल, मतदान प्रारंभ आदि की अद्यतन स्थिति अपडेट किये जाएंगे जो ECINET पोर्टल पर सीधे उपलब्ध होगी तथा RO मॉनिटर करेंगे जिससे निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी।

डिस्पैच सेंटर से हर AC के हर बुथ तक निर्वाध एवं सुरक्षित वाहनों के ससमय पहुंचने की प्लानिंग करने का निर्देश
——————–
जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डिस्पैच सेंटर से हर विधानसभा क्षेत्र के लिए रूट चार्ट तैयार कर प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया जाए। उन्होंने कहा कि हर वाहन, पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा कर्मी को अपनी मतदान सामग्री के साथ सुगमता एवं सुरक्षा से ससमय गंतव्य तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वोटर स्लिप का 100% वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश
———————-
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदाताओं तक वोटर स्लिप पहुंचाना निर्वाचन प्रक्रिया का अहम हिस्सा है। इसलिए बीएलओ के माध्यम से वोटर स्लिप का 100% वितरण सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर ठोस प्लान तैयार करने और मॉनिटरिंग तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शिका पालन पर जोर
———————–
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों को आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप विस्तृत प्रशिक्षण दिया जाए। साथ ही, उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक दिशा-निर्देश से भलीभांति अवगत कराया जाए ताकि चुनाव कार्य सुचारु और सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।

मतदाता जागरूकता (स्वीप) अभियान में तेजी लाने का निर्देश
——————–
बैठक में स्वीप गतिविधियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि मतदाता जागरूकता से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर 50% से कम मतदान वाले लगभग 300 बुथों पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि इन बुथों पर मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तत्काल तैयार की जाए और अभियान को गति दी जाए।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी प्रखंडों में आईसीडीएस की 16 परियोजनाओं, जीविका दीदियों और स्कूली बच्चों द्वारा जागरूकता अभियान लगातार चल रहा है। जिलाधिकारी ने इन अभियानों में और तेजी लाने तथा न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वीप के नोडल पदाधिकारी डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया कि वे सभी सीडीपीओ से समन्वय स्थापित कर अभियान को और प्रभावी बनाएं।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी अधिकारियों से कहा कि “चुनाव कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है। यह केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।” उन्होंने सभी को पूरी निष्ठा, समन्वय और तत्परता से कार्य करने का आह्वान किया ताकि मुजफ्फरपुर जिले में 6 नवंबर को होने वाला मतदान पूर्णतः स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके।

बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे
——————
बैठक में नगर आयुक्त श्री विक्रम विरकर, उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, अपर समाहर्ता राजस्व सहित विभिन्न कोषांगों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!