Explore

Search

November 7, 2025 6:44 am

समस्तीपुर के महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर को निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया

समस्तीपुर के महिला थाना अध्यक्ष और ड्राइवर को निगरानी टीम ने गिरफ्तार किया

बिहार के समस्तीपुर जिले में निगरानी विभाग ने इस तरह जाल बिछा कर थानाध्यक्ष को किया गिरफ्तार।
परिवादी के शिक़ायत पर निगरानी विभाग ने रिश्वत मांगे जाने की सत्यापन करवाया था।सत्यापन के दौरान यह पुष्टि हो गई थी।कि शिकायतकर्ता से महिला थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी रिश्वत की मांग की थीं। उसके बाद निगरानी टीम ने एक धाबादल गठित कर थाना के आसपास दुरी बनाकर शिकायतकर्ता को रुपए लेकर थाना पर भेजा। रूपये थानाध्यक्ष ने ड्राइवर को देने के लिए कहा।महज 20हजार रूपये लेंते ही निगरानी ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।इस तरह निगरानी टीम द्वारा कारवाई किए जाने से अन्य विभागों में भी हड़कंप मच गया है

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!