Explore

Search

November 7, 2025 6:47 am

चलती गाड़ी में नाबालिग दलित से रेप और दरिंदगी, श्मशान के पास बेसुध हालत में फेंका

चलती गाड़ी में नाबालिग दलित से रेप और दरिंदगी, श्मशान के पास बेसुध हालत में फेंका

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दलित नाबालिग लड़की को घर के बाहर से अगवा कर उसके साथ चलती गाड़ी में रेप और दरिंदगी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं नाबालिग के अश्लील फोटो खींचने का भी आरोप है. मामला दो समुदाय से जुड़ा है. पीड़ित के परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित नाबालिग लड़की के घरवालों की तहरीर के मुताबिक दलित समुदाय की 16 साल की लड़की घर से कूड़ा फेंकने के लिए बाहर निकली थी. आरोप है कि इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवन ने उसे स्कॉर्पियो गाड़ी में खींच लिया और चलती गाड़ी में दो घंटे दुष्कर्म और दंरिदगी को अंजाम दिया. इतना ही नहीं आरोपी ने नाबालिग के अश्लील फोटो भी खींचे. इसके बाद उसे गांव के पास ही एक श्ममान के बाहर गाड़ी से फेंक कर भाग गया. इसके बाद लड़की किसी तरह से पैदल चल कर अपने घर पहुंची.

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार
एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह के मुताबिक पीड़त लड़की के घरवालों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक राशिद को गिरफ्तार कर लिया है. घटना ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की है. साथ ही आरोपी की गाड़ी भी कब्जे में ले ली गई है. घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है. घटना दो समुदाय से जुड़ी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है कुछ और लोग भी इस घटना में शामिल हो सकते हैं. लड़की को मेडिकल के लिए भेजा गया है, उससे अभी और पूछताझ करेंगे ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!