Explore

Search

November 7, 2025 5:10 am

पटना में फायरिंग के बाद घर में छिपे बदमाशों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है

पटना में फायरिंग के बाद घर में छिपे बदमाशों को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है

 

पटना: राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ पर चार की संख्या में रहे अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. वहीं फायरिंग की इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप का माहौल कायम हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 112 की गाड़ी पर भी अपराधियों ने एक राउंड फायरिंग की. अपराधी फायरिंग करते हुए पंच मंजिला कमर्शियल बिल्डिंग के अंदर घुस छुप गए. घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कप का माहौल कायम हो गया.

 

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पांच थानों की पुलिस के साथ सदर ASP, एसएसपी पटना, STF और ATS की टीम मौके पर पहुंचकर मोर्चे को संभाला. करीब 3 घंटे तक पुलिस और अपराधियों के बीच आंख मिचौली होती रही. इस बीच काफी व्यस्त्तम इलाका होने के कारण पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी और मोहल्ले में रह रहे लोगों को माइकिंग के जरिए बार-बार अपील की जा रही थी कि अपने घरों से बाहर न निकले. इन सभी परेशानियों के बीच एसएसपी पटना अवकाश कुमार ने मोर्चा संभालते हुए छिपे हुए अपराधियों के पास खुद पहुंचे और सभी को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया.

 

फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को स्पेशल टीम ने अपने साथ ले गई है और सभी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में पुलिस लगी हुई है. पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. पुलिस के द्वारा इस बात के बारे पता लगाया जा रहा है कि आखिरकार यह सभी पकड़े गए अपराधी पटना क्यों आए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे.

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!