Explore

Search

November 18, 2025 7:04 am

समस्तीपुर सड़क हादसा में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, 2 घंटे तक सड़क जाम

समस्तीपुर सड़क हादसा में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत, 2 घंटे तक सड़क जाम।

बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत चांद चोर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सामने एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा हुई। स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया कि समस्तीपुर से आ रही कोच बस की रफ्तार काफी तेज था वहीं सड़क क्रॉस कर रहे एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से आपस में टकरा गई हैं जिससे बाइक सवार व्यक्ति को घटनास्थल पर ही मौत हो जाती हैं मोटरसाइकिल बस में फस जाने के कारण लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटते हुए चला गया है। वहीं इस घटना में बस ड्राइवर बस को छोड़कर भागने की कोशिश की वहीं स्थानीय लोगों की सहायता से बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया। जबकि सड़क दुर्घटना के मृतक की पहचान 50 वर्षीय राम नंदन सिंह पिता राम लखन सिंह बाजितपुर वार्ड संख्या 13 निवासी के रूप में बताई गई हैं। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाना को दूरभाष के माध्यम से दिया गया , सूचना पर उजियापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष दीपशिखा दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जायजा लेते हुए लगभग 2 घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया। वही ग्रामीणों ने बताया गया कि समस्तीपुर से दलसिंहसराय जाने वाली सड़क को करीब 2 घंटा तक जमकर मुआवजा की मांग की जा रही थी मृतक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। अंततः प्रखंड विकास पदाधिकारी के आश्वासन पर 2 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुई।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!