Explore

Search

November 12, 2025 11:33 pm

हसनपुर के मोहिउदीनपुर गांव में श्री श्री 1008 बजरंगवली के वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं द्वारा अष्टयाम यज्ञ का धूम धाम से आयोजन किया गया*

*हसनपुर के मोहिउदीनपुर गांव में श्री श्री 1008 बजरंगवली के वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं द्वारा अष्टयाम यज्ञ का धूम धाम से आयोजन किया गया*

 

समस्तीपुर। पिछले वर्ष रामलला प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में ग्रामीणों श्रधालुओं के द्वारा ही भव्य मंदिर निर्माण कर श्री श्री 1008 बजरंगवली जी का बड़ी ही धूम धाम प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया गया था। जिसको लेकर इस बार 22 जनवरी को श्री बजरंगवली जी के प्रथम वर्षगांठ पर ग्रामीणों सनातनी श्रद्धालुओं द्वारा भव्य अष्टयाम यज्ञ का आयोजन शास्त्री कबीर जी के द्वारा “जय सीताराम राधे श्याम गौरी शंकर जय हनुमान” मंत्र जप से विधिवत शुरूआत किया गया, वहीं ग्राम देवता की ओर से मुख्य वर्ती गंगा प्रसाद शर्मा जी रहें। कार्यक्रम और इस महायज्ञ को लेकर स्थानीय श्रद्धालु व युवा समाजसेवी श्याम सुन्दर पासवान ने बताया कि इस तरह के आयोजन से सनातनी श्रद्धालुओं को काफी शक्ति बल मिलता है और ग्रामीणों में भक्तिमय माहौल बना रहता है। मौके पर स्थानीय मुखिया कन्हैया सिंह, उपमुखिया सह मुख्य आयोजक श्री नरेश दास, पूर्व सरपंच अनिल कुमार गुप्ता, उदय कुमार, श्याम सुन्दर पासवान, रणधीर कुमार, बिट्टू कुमार, अशोक दास, श्रवण दास, शिवचरण दास, आनंद दास, उमा दास, दिनेश दास, संतोष कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अमित कुमार राज कुमार महतो, लालबाबू गुप्ता, बलराम दास, सनातन कुमार, बब्लू ठाकुर, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मण पासवान, पवन साह, रवींद्र कुमार, टुनटुन कुमार, जयनारायण दास समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!