BPSC शिक्षिका ज्योति और SISF नीतीश ने परिणय सूत्र के बंधन में बंध गया
बिहार के समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के नरसिंहा ग्राम के रेल कर्मी पवित्र पासवान के बड़ी पुत्री बीपीएससी शिक्षिका ज्योति कुमारी की शादी दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के बिशनपुर ग्राम के सुधीर पासवान शिक्षक के पुत्र नीतीश कुमार SISF के साथ 25नवंबर को सम्पन्न हो गया है जिस शादी का चश्मिदीन गवाह बने कई ग्रामीण लोगो के साथ दूर दराज से आए हुए गणमान्य लोग।तथा वर वधु को आशीर्वाद देते हुए लंबी जिंदगी का शुभकामना देते हुए कामना किए है।
Author: pnews
Post Views: 221