Explore

Search

November 7, 2025 6:18 am

वृंदावन के बहुत कम उम्र के महान कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी से खास बातचित में हुई बड़ी खुलासा

वृंदावन के बहुत कम उम्र के महान कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी से खास बातचित में हुई बड़ी खुलासा

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में आयोजित माता काली के पूजा में वृंदावन के बहुत कम उम्र के महान सुप्रसिद्द कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी से पी न्यूज के चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय के साथ खास बातचीत में बड़ी खुलासा सामने आया है कि दीदी दिव्यांशी ने बायलॉजी के स्टूडेंट थी मगर वे सरकारी नौकरी करना नहीं चाही न ही राजनीतिक में जाना चाही और सनातन धर्म के बचाव में ठाकुर जी के शरण में जाकर इतनी कम उम्र में ही देश के महान सुप्रसिद्द कथा वाचिका बनकर देश का नाम रौशन कर हिन्दू धर्म को बचाने में जुट गई है जब की आज कल के बहुत सा लड़की को सरकारी नौकरी करने फिल्म इंडस्ट्री में जाने और राजनीति में जाकर अधिक से अधिक रुपया कमाने में दिलचस्पी रहता है मगर यहां पर ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला है । उन्होंने बताई कि मुझे अगरौल आने के बाद ऐसा कुछ कमी महसूस नहीं लगा कि मैं दूसरे जगह का हूं यहां के लोगों के द्वारा बहुत ही स्नेह और प्यार मिला ।उन्होंने आम लोगों को सुख शांति हेतु बताई कि रामचंद्र जी के कथा सुनने से कष्ट दूर होने वाला नहीं है राम चंद्र जी के व्यक्तित्व सौभाव को अपने जीवन में उतारने से मनुष्य का सभी कष्ट दूर हो जाता है मौके पर उनके पिता जी भी बताए कि मेरी पुत्री की पहचान से मेरी पहचान हुई मिथिला नगरी में भी मेरी पुत्री को लोग मिथिला पुत्री का नाम दे दिया जो काफी खुशी की बात है अभी के समय में बच्चों को अपने माता पिता को सम्मान करना चाहिए । कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी ने भगवान श्री राम का कथा प्रवचन शुरू की तो कथा सुनने आए महिला पुरुष वृद्ध बच्चे लोग में भगवान के भक्ति रस में समाकर झूमने लगा था।वही पूजा समिति के सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण  झा

ने बताए कि दीदी दिव्यांशी जैसे कथा वाचिका का कथा आज तक नहीं सुना।वही ग्रामीण शिक्षक ज्ञानेश्वर झा ने भी काफी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि आज तक ऐसा कथा वाचिका से कथा नहीं सुन सका दीदी दिव्यांशी का कथा बहुत रोमांचक और ज्ञान वर्धक रहा है कोशिश करूंगा कि दीदी से एक महीने का श्री राम कथा करवाने का ।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!