Explore

Search

November 7, 2025 6:36 am

सिंघिया बीईओ की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक किया गया

सिंघिया बीईओ की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष बैठक किया गया

बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर वैसे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक का बैठक प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में रखा गया है जहां 139 रोसड़ा विधानसभा एवं 140 हसनपुर विधानसभा अंतर्गत सिंधिया प्रखंड के विद्यालय में मतदान केंद्र अवस्थित है ।उक्त बैठक का उद्देश्य वैसे सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, चापाकल, विद्युत, विद्युत सॉकेट एवं साफ- सफाई इत्यादि को ससमय दुरुस्त करने को लेकर था। उक्त बैठक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को सख्त हिदायत दी गई कि दिनांक 6 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान के दिवस से एक दिन पहले मतदान दल का आना निर्धारित है। इस हेतु दिनांक 02/11/2025 तक हर हाल में सभी मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने का निदेश प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा दिया गया। विदित हो कि उक्त बैठक हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंधिया द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करने हेतु पत्र के माध्यम से निदेशित किया गया था। मतदान केंद्र पर बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए पिछले 15 दिनों से पदाधिकारी एवं कर्मियों द्वारा लगातार भ्रमण एवं निरीक्षण किया जा रहा है। विद्यालय में भ्रमण एवं निरीक्षण के दौरान उक्त विद्यालय में पाए गए बुनियादी सुविधा के अभाव के संबंध में पूर्व में भी प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को पत्र लिखा जा चुका है। तथा उक्त विद्यालय में किसी भी प्रकार का सुधार नहीं होने की स्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को वैसे सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ बैठक करने के लिए एवं बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो,वरुण शर्मा, रामशोभित पासवान,राधेश्याम तथा शिक्षक सुनीत कुमार एवं मनोज साफ़ी समेत कई शिक्षक लोग उपस्थित थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!