BiharPolice की बड़ी कार्रवाई:- महज 01 घंटे में हत्या के प्रयास मामले में सफल उद्भेदन 05 अभियुक्त गिरफ्तार !
रोहतास जिले के शिवसागर थानान्तर्गत दिनांक 31.10.2025 को रात्रि में Hotel में गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए Hotel में लगे CCTV कैमरे का फूटेज का अवलोकन किया गया एवं घटना में शामिल सभी 07 अभियुक्तों की पहचान की गई। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी कर मुख्य अभियुक्त 1. ब्रजेश कुमार यादव ग्राम भद्रशिला टोला थाना शिवसागर जिला रोहतास को गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
01 पिस्टल, 11 जिंदा कारतूस, 06 खोखा, 01 चार पहिया वाहन एवं अन्य सामान बरामद।
.
.
Author: K k sanjay
Post Views: 216






Total Users : 10034346
Views Today : 1299