Explore

Search

November 7, 2025 6:23 am

डीएम और उप निर्वाचन पदाधिकारी 6 नवंबर को करेंगे मतदान, बीएलओ ने सौंपी मतदाता सूचना पर्ची

डीएम और उप निर्वाचन पदाधिकारी 6 नवंबर को करेंगे मतदान, बीएलओ ने सौंपी मतदाता सूचना पर्ची

समस्तीपुर, 30 अक्टूबर 2025।
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार आगामी 6 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

दोनों पदाधिकारी 133-समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित महिला महाविद्यालय, समस्तीपुर बूथ संख्या 190 पर मतदान करेंगे।निर्वाचन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को बूथ लेवल अधिकारी (BLO) अंजली कुमारी ने जिला पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी को मतदाता सूचना पर्ची (Voter Information Slip) प्रदान की।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मतदाता सूचना पर्ची मतदान दिवस पर पहचान एवं सुगम प्रक्रिया के लिए अत्यंत आवश्यक दस्तावेज है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि उनके निर्देशानुसार जिला अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान दिवस से पाँच दिन पूर्व मतदाता सूचना पर्ची वितरित की जा रही है, ताकि प्रत्येक मतदाता को अपने मतदान केंद्र, बूथ संख्या एवं समय की पूर्ण जानकारी रहे।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता पर्चियाँ वितरित की जा रही हैं। डीएम श्री रोशन कुशवाहा ने इस अवसर पर जिलेवासियों से अपील की कि वे 6 नवंबर को लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा, “हर मतदाता का वोट लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।”

 

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!