अगरौल में काली पूजा को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गई
चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल गांव में काली पूजा को लेकर आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। पूजा समिति के अध्यक्ष प्रदीप यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस शोभा यात्रा में सैकड़ों कुंवारी कन्याओं ने बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।
बताया गया कि सिवैया ग्राम स्थित करेह नदी से जल भरकर कलश यात्रा की शुरुआत की गई, जो गांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए मां काली मंदिर पहुंची। वहां विधि-विधान के साथ कलशों को स्थापित किया गया।
मौके पर पूजा समिति के सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा, कोषाध्यक्ष शिक्षक दिनेश सिंह, रंजीत सिंह, अमित सिंह, विजय महतो, कुणाल कुमार, डॉ. मनोज झा सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।
वहीं विधि-व्यवस्था के संधारण के लिए ग्रामीण चौकीदार भूपन पासवान, मो. नजरें तथा स्थानीय पुलिस बल के जवान तैनात थे।






Total Users : 10034350
Views Today : 29