राजद की संयुक्त बैठक में संगठन को मजबूत करने पर जोर, विधायक शाहीन ने किए बड़े वादे
समस्तीपुर, बुधवार:
धर्मपुर में आज राजद प्रखंड तथा नगर इकाई की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राजद नगर अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव ने की, जबकि संचालन प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन मौजूद रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन को और अधिक मजबूत व धारदार बनाने का निर्देश दिया। विधायक शाहीन ने कहा, “कार्यकर्ता ही किसी संगठन की रीढ़ होते हैं।”
उन्होंने आगामी राजद सरकार की नीतियों और वादों को साझा करते हुए बताया कि यदि राजद की सरकार बनती है, तो:
सभी परिवारों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी,
वृद्धावस्था पेंशन को ₹1100 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा,
‘माई बहन योजना’ के तहत सभी महिलाओं को ₹2500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी,
स्मार्ट मीटर हटाकर पुराने मीटर पुनः लगाए जाएंगे, जिससे आम जनता को राहत मिलेगी,
घरेलू गैस सिलेंडर ₹500 में मिलेगा,
लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
बैठक में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता व स्थानीय नेता उपस्थित थे।






Total Users : 10037865
Views Today : 53