हरिपुर में महागठबंधन की चुनावी सभा में नहीं पहुंचे राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, लोगों में मायूसी
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत हरिपुर में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजकिशोर रवि (रिटायर्ड डीजीपी) के समर्थन में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गठबंधन दलों के प्रखंड, विधानसभा और जिला स्तर के कई नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गजेन्द्र प्रसाद सिंह की धर्मपत्नी भी शामिल हुईं।
खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में लोग राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी का भाषण सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। लेकिन जैसे ही सूचना मिली कि मौसम खराब होने के कारण वे हेलिकॉप्टर से नहीं आ पाएंगे, लोगों में मायूसी फैल गई।
उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सिंघिया थाना अध्यक्ष श्याम कुमार मेहता के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात था। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ भी मुस्तैद रहीं।
मौके पर उपस्थित मजिस्ट्रेट शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि खराब मौसम के चलते सांसद का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी बी.के. रवि ने भी पुष्टि की कि मौसम की गड़बड़ी के कारण इमरान प्रतापगढ़ी हरिपुर नहीं पहुंच सके।






Total Users : 10034348
Views Today : 7