Explore

Search

November 7, 2025 5:24 am

अगरौल में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी की राम कथा आरंभ

अगरौल में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी की राम कथा आरंभ

चीफ एडिटर कृष्ण कुमार संजय 9973956223

बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के अंतर्गत सालेपुर पंचायत स्थित अगरौल ग्राम में माता काली के दरबार में वृंदावन की प्रसिद्ध कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी जी द्वारा श्रीराम कथा का शुभारंभ आज प्रथम दिन हुआ।

कथा वाचिका दीदी दिव्यांशी ने अपने ओजस्वी वाणी में भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन का वर्णन करते हुए लोगों को अधर्म से हटकर धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि श्रीराम का जीवन प्रत्येक युग में सत्य, मर्यादा और आदर्श का प्रतीक रहा है।

प्रथम दिन होने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या अपेक्षाकृत कम रही, लेकिन भक्तिमय वातावरण में कथा श्रवण करने वाले उपस्थित लोगों में अपार उत्साह देखा गया।

मौके पर पूजा समिति के सचिव सह पुलिस मित्र शशिभूषण झा, रंजीत कुमार सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक अमोद सिंह, शशिभूषण यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!