Explore

Search

November 7, 2025 5:41 am

हसनपुर से राजद नेत्री विभा देवी ने थामा हाथी का दामन ,जन संपर्क अभियान तेज

हसनपुर से राजद नेत्री विभा देवी ने थामा हाथी का दामन ,जन संपर्क अभियान तेज

पी न्यूज़ — जनता की आवाज़, जनता के बीच से

 

समस्तीपुर/हसनपुर:
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार का चुनावी माहौल दिलचस्प हो गया है।
राजद की वरिष्ठ नेत्री विभा देवी को जब पार्टी से टिकट नहीं मिला, तो उन्होंने लालटेन छोड़कर बसपा का दामन थाम लिया और हाथी के चुनाव चिन्ह पर मैदान में उतर आई हैं।

जैसे-जैसे 6 नवंबर की मतदान तिथि करीब आ रही है, विभा देवी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है।
वे लगातार गांव–गांव जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं और हाथी निशान पर वोट देने की अपील कर रही हैं।

विभा देवी ने अपने बयान में कहा कि —

> “राजद सुप्रीमो के द्वारा मेरे साथ घोर अन्याय हुआ है,

इसका जवाब जनता वोट के माध्यम से देगी,
जनता सब समझती है और इस बार माफ नहीं करेगी।”

 

मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ नजर आए, जो उनके पक्ष में चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!