Explore

Search

November 12, 2025 11:06 pm

कार में महिला के साथ प्रिंसिपल ने रंगरेलियां मना रहा था तभी आ गई उसकी पत्नी

कार में महिला के साथ प्रिंसिपल ने रंगरेलियां मना रहा था तभी आ गई उसकी पत्नी

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सूरतगढ़ के ओवरब्रिज के पास कार में प्रिंसिपल एक महिला के साथ रंगरेलियां मना रहा था। कार में सूरतगढ़ के एसीबीईओ नरेश रणवां भी बैठे थे। तभी प्रिंसिपल की पत्नी मौके पर आ गई और जमकर ड्रामा हुआ। हैरान कर देने वाली बात ये है कि गुस्साएं प्रिंसिपल ने अपने ही बेटे को कार से कुचलने की कोशिश की। कार में रंगरेलियां मनाने का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई सिटी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि वार्ड 23 निवासी कंचन धालीवाल ने रिपोर्ट दी कि वह पेशे से वकील है तथा उसकी शादी वर्ष 2006 में जसवीर सिंह के साथ हुई, जो वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसे पता चला कि उसका पति शराबी व अय्याश किस्म का आदमी है। इस वजह से वह रोज शराब के नशे में धुत होकर घर आकर उसके साथ गाली गलौज व मारपीट करता है। नौ जुलाई की रात्रि को करीब 8.30 बजे वह अपने पुत्र परमवीर के साथ स्कूटी पर पचेरिया होटल खाना लेने गई थी। स्कूटी रोकी तो उसके पुत्र ने अपने पापा की कार को पुल के नीचे खड़ी देखा।

कार में उसका पति व सीबीईओ नरेश रिणवां व एक अन्य औरत थी, जो तीनों शराब के नशे में धुत थे। वे कार के अंदर रंगरेलियां मना रहे थे। इस दौरान उसका पति उसे देखकर गुस्सा हो गया। वहीं, नरेश रिणवां ने कार से नीचे उतरकर उसके साथ अभद्रता की और जबरन उसे गाड़ी में धकेल दिया। उसके शोर मचाने पर मौके पर लोग एकत्रित हो गए और रिणवा को पकड़ लिया
वहीं, उसके पति ने कार भगाकर उसके पुत्र को कुचलने का प्रयास किया। लेकिन कार कई गाड़ियों से टकराते हुए एपेक्स हॉस्पिटल की तरफ निकल गई। इस दौरान कार में बैठी औरत ने उससे मारपीट की तथा उसे रेलवे लाइन के पास ले गए। वहां भी उन लोगों ने मारपीट की। शोर मचाने पर लोग एकत्रित हुए और उसे छुड़वाया। इस दौरान उसका पति मौके से भाग गया। वहीं महिला को लोगों ने पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे थाने ले गई। महिला के बैग में आपत्तिजनक वस्तुएं मिली। प्रकरण की जांच डीएसपी प्रतीक मील कर रहे हैं।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!