एक सनकी आशिक ने दो लोगों की हत्या करने के बाद खुद को उड़ा लिया जान
बिहार के भोजपुर में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. एक सनकी आशिक ने दो लोगों की हत्या कर दी है. साथ ही उसने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. इसके बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गयी.
आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर : आरा स्टेशन के ओवरब्रिज पर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जाता है कि तीन लोगों की गोली लगने से मौत हुई है. सरेआम हुए हत्या के बाद पूरे स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल है.
किसकी हुई है मौत ? : मृतकों की शिनाख्त अनिल सिंह, उनकी बेटी आयुषी कुमारी के रूप में हुई है. वहीं सनकी प्रेमी युवक की शिनाख्त निवासी शत्रुघ्न सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में हुई. मृतक सभी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.
बाप बेटी को मारकर आशिक ने की आत्महत्या : जानकारी के अनुसार, अमन कुमार ने पहले अनिल सिंह और उनकी पुत्री आयुषी कुमारी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर एएसपी, नवादा थाना की पुलिस आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. हालांकि सरेशाम हुए इस हत्याकांड से इलाके में दहशत व्याप्त हो गया है.
”एक युवक ने आकर पहले युवती और उसके पिता को गोली मारी, फिर खुद को गोली मारी. जिससे तीनों की मौत हो गई है. घटना क्रम को देखते हुए प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है. लड़की का गोढना रोड के पास मकान है. लड़की सम्भवतः दिल्ली जा रही थी. आरपीएफ, जीआरपी की टीम आई हुई है. जांच की जा रही है.”– परिचय कुमार, भोजपुर एएसपी
प्रेम प्रसंग का लग रहा मामला : भोजपुर एएसपी परिचय कुमार ने आगे बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. युवती समेत दो की गोली मारकर हत्या की गई है. इसके बाद आरोपित ने खुद को गोली मार लिया है. मृतक के परिजन आ गए हैं. इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली जा रही थी युवती : मिली जानकारी के अनुसार, युवती अपने किसी करीबी के साथ ट्रेन से दिल्ली जाने वाली थी. इसी बीच सिरफिरा आशिक प्लेटफार्म नंबर 2-3 के बीच फुट ओवरब्रिज पर पहुंच गया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया.
”तीन लोगों की हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ये हत्या है या फिर खुदकुशी इस बिंदु पर भी जांच की जा रही है.”– आरपीएफ अधिकारी






Total Users : 10037869
Views Today : 70