Explore

Search

November 18, 2025 6:18 am

समस्तीपुर पुलिस ने फायरिंग करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने फायरिंग करने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस के सक्रियता के कारण फायरिंग की घटना कारित करने वाले अपराधकर्मी को 12 घंटे के अंदर किया गया गिरफ्तार

घटना 20.03.25 को करीब 09 बजे हरिलाल पासवान पिता-स्व० करधन पासवान ग्राम गंगापुर वार्ड स०-12, थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपुर के घर के सामने से अपराधकर्मी अनमोल कुमार पिता-रामविलास चौरसिया सा० गंगापुर थाना-मुसरीघरारी, जिला-समस्तीपर अपने अपने दोस्त के साथ गुजर रहे थे। उसी क्रम में हरिलाल पासवान का कुत्ता उक्त दोनों पर भौकने लगा। जिसको लेकर उक्त दोनों अपराधकर्मी द्वारा हरिलाल पासवान के भतीजा के साथ गाली गलौज किया जाने लगा। इसी क्रम में उक्त अपराधकर्मी द्वारा हरिलाल पासवान के भतीजा के उपर गोली चला दिया गया। जो गोली हरिलाल पासवान के कुत्ता को जा लगी। इस संबंध में मुसरीघरारी थाना कांड स0-36/25 दर्ज किया गया था
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष, मुसरीघरारी के नेतृत्व में कांड के उद्भेदन एवं गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। विशेष टीम द्वारा त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए तकनिकी / मानवीय सूचना के अधार पर दिनांक-20.03.2025 को अनमोल कुमार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया है।

घटनास्थल के निरीक्षण के क्रम में फायर गोली का खोखा बरामद किया गया है। एफ०एस०एल टीम द्वारा घटनास्थल कर निरीक्षण किया गया है। घटना में प्रयुक्त हथियार के बदामदगी एवं अन्य अभियुक्त के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!