22 फरवरी को मेघगर्जन और वज्रपात के साथ 20 जिलों में होगी बारिश
बिहार के मौसम में बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. राज्य के अधिकांश जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज किया गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कई हिस्सों के न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस गिरावट का पूर्वानुमान है, जिसके बाद अगले 48 घंटों में बिहार के कई हिस्सों के न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक वृद्धि होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. आज बांका और भागलपुर जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होनी की संभावना है.
20 जिलों में बारिश का अलर्ट
22 फरवरी को राज्य के उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पूर्व भागों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जिसमें- भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरी, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार शामिल हैं.
मौसम विभाग ने 23 फरवरी को राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना को जताया है. जिसमें- आज भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया शामिल हैं. आज राज्य का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा. वहीं, आज राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा.






Total Users : 10034349
Views Today : 19