Explore

Search

November 7, 2025 6:39 am

हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा में शिक्षा अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा में शिक्षा अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

 

 

हसनपुर पी सी हाई स्कूल पटसा में शिक्षा अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया गया। इसमें बहुत सारे अभिभावकों ने आकर छात्रों का परिणाम प्राप्त किया। साथ ही अपने शिकायत तथा सुझावों को शिक्षकों के साथ साझा किया। शिक्षकों ने भी छात्रों के अपने सुझावों को अभिभावकों से साझा किया। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा अलग से व्यवस्था की गई थी, जिसे अभिभावकों को किसी प्रकार का समस्या का सामना न करना पड़े। विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी समय-समय पर अभिभावक शिक्षकों संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अमित किशोर राय ने बताया की अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी से छात्रों का बेहतर विकास होता है। अभिभावक तथा शिक्षक छात्रों के बारे में अपनी जानकारियां साझा करके उसके भविष्य का और बेहतर तरीके से निर्माण कर सकते हैं। समय-समय पर अभिभावकों से उनके मूल्यवान विचार लेने से संस्था संचालक में भी सहायता होती है। इस अवसर पर अभिभावक नवीन कुमार राय, भोला प्रसाद सिंह, राजीव कुमार सिंह, संदीप पाटिल,सोनू सिंह, गौतम कुमार सिंह, कृष्ण मुरारी, परमानंद ठाकुर, कृष्ण कुमार झा, देवराज पोद्दार, गोपेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार मिश्रा निरंजन कुमार मिश्रा, गोपाल जी, कन्हैया राय सहित बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। मौके पर प्राचार्य संजीत कुमार सिंह, उदय चंद्र मिश्रा, दयाशंकर साहू, योगानंद मिश्रा, जगन्नाथ झा, रोहित कुमार, शशिकांत प्रसाद, अमरजीत कुमार, प्रणव कुमार, चंद्रशेखर झा, बाबुल कुमार सिंह, राजेश दास, कुंदन कुमार, सुधीर कुमार, विक्रम सिंह, रणधीर कुमार मिश्रा, संतोष सिंह सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!