सिंघिया के 6 स्वच्छता पर्यवेक्षक को किया गया स्पष्टीकरण वरीय अधिकारी के निर्देश का पालन नहीं किए जाने पर
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 1के स्वच्छता पर्यवेक्षक अविनाश कुमार सिंह विष्णुपुर क्योटहर के जय जय राम यादव बंगरहट्टा के रंजन साफी सालेपुर के गंगा प्रसाद यादव जहांगीरपुर के श्रीमती आरती नीरपुर भाररिया के आशा कुमारी को प्रखंड कार्यालय में विशेष कार्य के लिए प्रखंड समन्वयक मो सोहराब आलम के द्वारा अगले आदेश तक प्रतिनियुक्त किया गया था परन्तु ये लोग उनके आदेश का उल्लंघन करते हुए प्रतिनियुक्त कार्यालय आकर योगदान नहीं किया गया है इस संदर्भ में उक्त सभी स्वच्छता पर्यवेक्षक से स्पष्टीकरण पूछा गया है 24घंटे के अंदर जवाब दे अन्यथा संतोष प्रद जवाब नहीं मिलने पर पारितोषिक राशि से कटौती की जाएगी
Author: K k sanjay
Post Views: 699






Total Users : 10037869
Views Today : 83