Explore

Search

November 7, 2025 5:55 am

विद्यापतिनगर में जीविका दीदियों ने जगाई मतदाता जागरूकता

बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025:
विद्यापतिनगर में जीविका दीदियों ने जगाई मतदाता जागरूकता

— “एक वोट से जीत-हार, वोट को न कोई करे बेकार” का संदेश पहुंचा हर गली-मोहल्ले तक

समस्तीपुर।
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 को लेकर समस्तीपुर ज़िले में मतदाता जागरूकता की लहर दौड़ पड़ी है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा के निर्देशन में चल रहे SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) अभियान के तहत सोमवार को विद्यापतिनगर प्रखंड में जीविका समूह की महिलाओं द्वारा एक भव्य मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली में सैकड़ों जीविका दीदियाँ हाथों में बैनर, पोस्टर और तख्तियाँ लेकर पूरे जोश के साथ सड़कों पर उतरीं। रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं, विशेषकर महिलाओं, को मतदान के अधिकार के प्रति सजग बनाना और उन्हें निर्भीक होकर मतदान के लिए प्रेरित करना था। दीदियों ने पूरे उत्साह के साथ नारे लगाए —“एक वोट से जीत-हार, वोट को न कोई करे बेकार!”
“06 नवंबर को करें मतदान, लोकतंत्र बने महान!”
इस अवसर पर जीविका परियोजना से जुड़ी पदाधिकारियों ने बताया कि “महिलाएँ आज सिर्फ़ परिवार ही नहीं, समाज में भी जागरूकता का प्रतीक बन चुकी हैं। उनके प्रयास से इस बार शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अवश्य पूरा होगा।”
रैली के दौरान ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रशासन के इस अभियान को जन आंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया।
जिला प्रशासन की यह पहल अब जन-जन तक पहुँच रही है, जिससे समस्तीपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की दिशा में एक मज़बूत कदम उठ चुका है।

 

K k sanjay
Author: K k sanjay

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
error: Content is protected !!