सिंघिया में करेह नदी के छठ घाटों का निरीक्षण, मजिस्ट्रेट एमडी सोहराब ने किया
समस्तीपुर (सिंघिया):
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर पंचायत के कोल्हुआघाट स्थित करेह नदी में बने छठ घाट का निरीक्षण प्रखंड मजिस्ट्रेट मो. सोहराब आलम ने रविवार को किया। वे नाव के माध्यम से नदी पार कर घाटों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान मजिस्ट्रेट ने छठ घाट बना रहे लोगों से कहा कि घाट के चारों ओर बांस से बैरिकेडिंग करने के बाद ही पूजा करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नदी में पानी का स्तर ऊंचा होने के कारण यह क्षेत्र “रेड जोन” घोषित है, इसलिए कोई भी व्रती अधिक गहराई में न जाए, बल्कि किनारे से ही सूर्य भगवान को अर्घ्य दे।
मजिस्ट्रेट मो. सोहराब आलम ने इसके साथ ही लगमा दुर्गा स्थान, न्योरी घाट, बसुआ घाट, नवटोलिया घाट और विष्णुपुर डीहा मंदिर के समीप बने छठ घाटों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि नवटोलिया घाट को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है।
उन्होंने सभी घाटों पर बैरिकेटिंग, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था, और निगरानी कर्मियों की तैनाती का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय के कर्मचारी रवि कुमार भी उपस्थित थे।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि करेह नदी में दोबारा पानी बढ़ जाने के कारण कई घाट अतिसंवेदनशील हो गए हैं। कुछ जगहों पर सुरक्षा कारणों से घाटों को “खतरा घाट” घोषित कर प्रतिबंधित क्षेत्र का बोर्ड लगाया गया है।
फिर भी कुछ ग्रामीण जोखिम उठाकर नदी में छठ घाट तैयार करने में जुटे हैं, जिसे लेकर प्रशासन ने सावधानी बरतने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है






Total Users : 10034346
Views Today : 1304