*के जी एकेडमी के महथा पोखर का डाक निविदा हुआ सम्पन्न*
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघिया नगर पंचायत स्थित के जी एकेडेमी, सिंघिया में महथा पोखर का डाक निविदा सम्पन्न हुआ जिसमें कुंदन कुमार सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुधांशु भूषण सिंह, अविनाश कुमार सिंह, सुनील सिंह, दीपक सिंह, अमृतरराज ने भाग लिया यह डाक सुधांशु भूषण सिंह ने ₹ 2507500/- में बोली लगा कर अपने नाम से बंदोबस्ती करवा लिये। यह डाक अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी, विद्यालय प्रधानाध्यापक, अंकित सिंह बिट्टू, सर्वेश्वर सिंह, कौशल सिंह, राकेश कुमार, मृत्युंजय सिंह, बबलू सिंह, इंद्रदेव गिरी, अनिल राम, पिक्कू सिंह, राहुल सिंह, दिलीप सिंह एवं आलोक कुमार सिंह के समक्ष बंदोबस्ती हुआ। यह डाक विगत कई महीनों से पेंडिंग में था। यह डाक अगले पांच वर्ष के लिये सुधांशु भूषण सिंह के नाम से बंदोबस्त किया।






Total Users : 10037865
Views Today : 44